गर्मी के मौसम में आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की काफी कमी देखी जा रही है जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी को देखते हुए आज रानीगंज के आर के होटल में रानीगंज तृणमूल यूथ कांग्रेस की तरफ से संगठन के अध्यक्ष विक्टर बख्शी के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया इस मौके पर टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर की विशिष्ट हस्तियों जैसे चिकित्सकों ने भी रक्तदान किया इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के कई पार्षद एमएमआईसी दिव्येंदु भगत कंचन तिवारी राहुल पाल बुंबा पाल आदि उपस्थित थे इस मौके पर रानीगंज के विधायक और एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि गर्मी के मौसम में रक्त की भारी कमी हो गई है आसनसोल जिला ब्लड बैंक में रक्त की इतनी ज्यादा कमी हो गई है कि एक मरीज की जान बचाने के लिए असिस्टेंट सुपर को रक्तदान करना पड़ा उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी तथा इससे जुड़े सभी संगठनों के सदस्यों को नियमित अंतराल पर रक्तदान शिविरों के आयोजन का आदेश दिया है इसी क्रम में आज रानीगंज में तृणमूल युथ कांग्रेस की तरफ से भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि यह देखकर काफी अच्छा लगा कि यहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी है लेकिन सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी जरूरी है और रक्त की इस भारी कमी के दौरान रक्तदान शिविर के आयोजन से बड़ा और कोई काम नहीं हो सकता था
Posted inUncategorized