तामिया
रोशन उईके की रिपोर्ट
सरकारी स्कूल राम भरोसे
नौनिहालों का भविष्य खतरे में
तामिया विकास खण्ड के सरकारी स्कूल राम भरोसे चल रहे है….बता दे की सम्बंधित अधिकारीयों ने 6माह से यहां कोई दौरा नही किया है… वहीं केवलारी के प्राथमिक, माध्यमिक शाला के शिक्षक बी एल उईके एक ही शिक्षिका के हवाले 170 बच्चे पढ़ रहे है….साथ ही बीओ व बीआरसी नही करते इन स्कूलों के दौरे जबकि उक्त शिक्षक अपने कार्य स्थल केवलारी मे ही निवास करते है लेकिन नया सत्र चालू हो गया और इन्होंने एक दिन भी स्कूल प्रागण मे कदम नही रखा है….बता दे की इस मामले में कई बार साथी शिक्षिका,एवं गांव के लोगो के द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही नही हुई…. ऐसे मे नौनिहालों का भविष्य कैसे सुधरेगा फिलहाल कहना मुश्किल है…