ग्वालियर शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तानसेन रोड पर रहने वाले एक कथित ज्योतिषाचार्य डॉक्टर आनंद शास्त्री के खिलाफ महिला को अश्लील वीडियो क्लिप और मैसेज भेजने का मुकदमा आईटी एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया है। पता चला है कि आनंद शास्त्री का परिचय पीएचई कॉलोनी में रहने वाली महिला से बच्चों की पत्रिका दिखाने के दौरान हुआ था। गूगल सर्च से आनंद शास्त्री का नंबर महिला को पता लगा था ।38 साल की इस महिला को शुरुआत में आनंद शास्त्री ने कुछ धार्मिक वीडियो और भजन भेजे। महिला ने शुरू में इसका विरोध नहीं किया लेकिन बाद में वह अचानक महिला को अश्लील सामग्री भेजने लगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो भी उसकी हरकतों में कोई कमी नहीं आई। लिहाजा महिला ने अपने परिजनों से उसकी शिकायत की ।इसके बाद क्राइम ब्रांच और साइबर सेल में ज्योतिषाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ।पता चला है कि आनंद शास्त्री का भाई जाना माना चिकित्सक है लेकिन आनंद शास्त्री अपने आप को आचार्य लिखता है और लोगों को भविष्य बताने का दावा करता है। इस महिला की पहचान भी आनंद शास्त्री से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोनों ही ग्वालियर के थे इसलिए जल्द ही उनकी पहचान बढ़ गई थी। महिला और ज्योतिषाचार्य के बीच मोबाइल पर चैटिंग भी होती थी ।अब पुलिस ज्योतिषाचार्य के विरुद्ध दर्ज शिकायत की जांच करके उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की कोशिश में जुटी हुई है।
Posted inMadhya Pradesh