हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि केरेडारी थाना अंतर्गत ग्राम-डमारु के जंगल में टी०एस०पी०सी० के एरिया कमाण्डर पहाड़ी जी उर्फ रामेश्वर महतो उर्फ रमेश महतो, दिवाकर गझू उर्फ प्रताप जी, राजेश गंझू, मनोज मुण्डा एवं संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों के द्वारा एकत्रित होकर योजना बनाकर करेडारी, बड़कागाँव, बुढ़मु उरीमारी, खलारीआदि क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले हैं । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा हजारीबाग जिला बल एवं सी०आर०पी०एफ०-22 बटालियन की डी० कम्पनी टण्डवा के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया । गुरुवार के अहले सुबह संयुक्त टीम द्वारा करेडारी थाना क्षेत्र के डमारु जंगल में तलाशी सह छापामारी अभियान चलाया गया । तलाशी एव छापामारी के क्रम में डमारु जंगल में इकट्ठा हुए. टी०एस०पी०सी० के सक्रिय सदस्य पुलिस बल को देख कर जंगल में इधर-उधर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से तीन लोगों को खदेडकर पकड़ा गया तथा उनकी तलाशी लेने पर क्रमशः (1) बहादुरगंझू उर्फ नरेश भोक्ता के पास से एक 9MM का लोडेड देशी पिस्टल मैगजीन सहित जिसमें 04 चक्र जिन्दा गोली तथा उनके निशानदेही पर एक देशी भराठी बदुक एवं एक मोबाईल (2) मुकेश तुरी के पास से एक देशी PG कार्बाईन एवं कुल 05 चक्र जिन्दा गोली एवं एक मोबाईल एवं एक अपाची टी०वी०एस० कम्पनी का मोटरसाईकिल जिसका रजि० न०- JH01CZ – 7032 तथा (3) दिनेश लोहरा के पास से एक देशी PG कार्याईन कुल 05 चक्र जिन्दा गोली एवं एक मोबाईल को बरामद किया। इस संबंध में केरेडारी थाना काण्ड स0-110/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 25(1-1) 25 (1-b) / 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी0 एल० ए० एक्ट अंकित किया गया है। बहादुर गंझू पर सिकिदिरी थाना ओरमांझी बड़कागांव, मुकेश तुरी चरही थाना मुफस्सिल थाना हजारीबाग वही दिनेश लोहरा पर चंदवा लातेहार जिले में भी विभिन्न मामलों में मामला दर्ज है छापामारी दल में शामिल पु०अ०नि० नायल गोडवीन केरकेट्टा थाना प्रभारी केरेडारी पु. अ०नि० मणिलाल सिंह थाना प्रभारी डाडी कला पु०अ०नि० अभय कुमार बडकागांव थाना । सी० आ० पी० एफ 22 बी० एन० डी० कंपनी टंडवा के पदाधिकारी व जवान शामिल थे
Posted inJharkhand