कैमूर में जहरीली गुड़ खाने से कुल 7 बच्चे बेहोश हो गए परिजनों द्वारा आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए निजी क्लीनिक मोहनिया में भर्ती कराया गया जहां 3 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है मामला कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया ईट भट्ठा की बताई जा रही है जहां एक भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर परिवार के एक घर में पक्षियों को मारने के लिए जहर मिला गुड़ रखा गया था जिसे एक-एक कर कुल 7 बच्चों ने खा लिया जिसके बाद सभी बच्चे बेहोश होना शुरू हो गए तो आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए निजी क्लीनिक पहुंचाया गया सभी मजदूर गया जिले के टेकारी के रहने वाले बताए जाते हैं जिन बच्चों ने जरीला गुड़ खाया उनमें 15 वर्षीय ट्रेनिं 10 वर्षीय उपेंदर 10 वर्षीय आकाश 8 वर्षीय राहुल कुमार 8 वर्षीय राज कपूर व सूरज कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी बिहार के गया जिले के टेकारी के रहने वाले हैं दुर्गावती थाना क्षेत्र के ईट भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं पक्षियों को मरने के लिए गुड में जहर मिलाकर रखा गया था जिसे बच्चे एक-एक कर कुल 7 बच्चे जहर वाला गुड़ खा लिया जिससे वह बेहोश होने लगे हम लोग मोहनिया के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराए हैं।चिकित्सक दिनेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 7 बच्चे मेरे क्लीनिक पर आए हैं बताया गया कि गुड में जहरीला पदार्थ तुरंत मिलाकर रखा गया था पक्षियों को मारने के लिए वही बच्चे ने खा लिया सभी का उपचार चल रहा है 3 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Posted inBihar