उत्तराखंड सरकार द्वारा दिए गए निर्देश सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जे जल्द से जल्द हटाया जाए जिसके तहत आज खटीमा के प्रतापपुर नंबर दो मैं सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे मैं प्रशासन ने डेढ़ महीने पहले दिया था नोटिस नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तत्पश्चात प्रशासन ने किया घ्वस्त…. उत्तराखंड में आजकल सरकारी भूमि पर बनी मंदिर मस्जिदों और मजारों को तोड़ने का काम जारी है इसी सिलसिले में आज फिर उत्तराखंड के खटीमा में प्रशासन ने एक मजार को ध्वस्त किया हालाँकि इस अवेध मज़ार को गिराने में प्रशासन को किसी भी विरोध का बिलकुल भी सामना भी नहीं करना पड़ा लेकिन सरकारी रास्ते में बनी मज़ार चलाने वालों पर प्रशासन के नोटिस की कोई भी जू नहि रेगने पर आज यह कार्यवाही की गई खटीमा के एस ड़ी एम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि खटीमा के प्रतापपुर दो में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित इस मजार को ध्वस्त करने का कार्य किया गया है । एस ड़ी एम के साथ साथ भारी पुलिस बल ओर तहसीलदार शुभांगिनी नायब तहसीलदार भी रहे एस ड़ी एम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कौन व्यक्ति किस धर्म को मानता है यह प्रशासन का विषय नहीं है। हम तो सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित इमारतों को आजकल नोटिस देने के पश्चात ध्वस्त करने का काम कर है
Posted inMadhya Pradesh