औरैया जिले के तहसील अजीतमल क्षेत्र के त्रिवेदी मैरिज होम फफूंद रोड बाबरपुर अजीतमल में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत करने हेलीपेड पर लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे आदि लोगो ने किया।औरैया जनपद में एक नगर पालिका और 6 नगर पंचायत है। जिसमें 2 नगर पंचायत बाबरपुर और अटसु की जनता से बीजेपी के प्रत्यासियों को वोट करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन कौशल राजपूत , शिव सिंह भारती ,आसाराम राजपूत ने किया इस कार्यक्रम के आयोजक ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे ने डिप्टी सीएम को श्री राम चंद्र जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है अब बारी ट्रिपल इंजन सरकार बनाना है। मीडिया ने डिप्टी सीएम से पूछा कि सपा और बसपा भी जीतने का दावा कर रही है तो उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले साइकिल पंचर हो गई अब भष्ठ होना बाकी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता को हर योजना का लाभ दिया जाएगा और बताया कि अब तो त्रिवेणी में भी कमल खिल रहा है। (केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, और नगर निकाय ) नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा विजई होने की बात कही, वही पार्टी के कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उन पर कार्रवाई भी हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता जनता को कमजोर सरकार चाहिए या मजबूत सरकार चाहिए, उन्होंने जनसभा को अवगत कराया कि 1 सप्ताह बाद चुनाव है और कमल के फूल में मतदान करना है। देसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक पहुंच सके।
Posted inuttarpradesh