संतरांचल में मौसम ने करवट फेरी है। पूरे तहसील सहित औघौगिक क्षेत्र बोरगांव में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। क्षेत्र में दिनभर चली धूप छांव की इस आंख मचोली के बीच ठंड़ी हवाएं चल रही हैं। बेमौसम बारिश से जमीन और वातावरण में आई ठंडा किसानों की नींद उड़ रही है इससे खरीफ सीजन का चक्र बिगड़ने की आशंका व्यक्त की जाने लगी है मंगलवार दोपहर से शाम तक तेज अंधड़ के बीच जमकर बरसे बदर लोग इधर-उधर छिपते हुए दिखाई दिए। कई जगह वाहनों के पहिए थम गए। तेज अंधड़ के बीच देर शाम तक बूंदाबादी होती रही। विगत 1 सप्ताह से आंधी तूफान और बारिश का माहौल क्षेत्र में बना हुआ है जिसके चलते हर दिन कहीं ना कहीं आंधी तूफान बारिश बरस रहा है बारिश से सब्जी वर्गीय फसलों को नुकसान एवं किसानों की चिंता बढ़ गई है वही किसान बोबडे का कहना है कि मई में जमीन को सूखने के लिए उच्च स्तर के तापमान की आवश्यकता है बारिश का मौसम बना रहा तो जमीन में नमी रहेगी जिससे उत्पादन कम होगा
Posted inMadhya Pradesh