राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा बक्सर में संचालित शिशु पुर्नवास केन्द्र में कुपोषण के शिकार बच्चो के बेहतर देखरेख की व्यवस्था । बक्सर सदर अस्पताल में संचालित NRC ( शिशु पुर्नवास केन्द्र बक्सर ) की स्थापना वर्ष 2021में 1 अक्टूबर में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा बक्सर आगमन के दौरान किया गया था । करीब 50 बेड के संचालित शिशु पुनर्वास केन्द्र में जच्चा और बच्चा दोनो के कुपोषण के शिकार होने के एडमिट होने के एक महीने तक सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं । पुर्नवास केन्द्र बक्सर में बेहतर किचेन , बच्चो के देख रेख के लिये प्रशिक्षण चिकित्सकों और मेडिकल स्टाप की व्यवस्था हैं । बक्सर सदर अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति लगातार इस यूनिट की देखरेख करते हुए जच्चा महिला को प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराती हैं । केन्द्र के संचालक डॉ बुद्धराम गुर्जर ने बताया कि एक साल से ले कर पाँच साल के बच्चो में कुपोषण के लक्षण पाए जाने पर बेहतर व्यवस्था के तहत कुपोषित बच्चो के इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई हैं ।केन्द्र में अबतक करीब 98 बच्चो का इलाज स्थापना काल के समय से अबतक हो चुका है । बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के साथ साथ खाने पीने की भी बेहतर व्यवस्था की गई हैं । बक्सर जिले में स्थापित NRC यूनिट बक्सर में कम बच्चे लाभान्वित होने के कारण पूछे जाने पर चिकित्सक भी मानते है कि जिले के आशा कार्यकर्ताओं की उदासीनता के कारण बच्चे नही आ पाते है जबकि आशा कार्यकर्ताओं को उनके पोषक इलाके में जितने बच्चे को टिकाकरण के दौरान कुपोषण या पर्याप्त शारीरिक विस्तार नही होने पर जच्चा और बच्चा को भर्ती कराना चाहिए परन्तु उदासीन कर्मियों के कारण बच्चे पर्याप्त संख्या में इलाज से बंचित रह जाते है । आम लोगो मे भी जागरूकता से समाज मे कुपोषण के शिकार बच्चो का इलाज संभव है ।
Posted inBihar