गिद्धौर जमीन से बालू गाड़ी के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर जमीन मालिक ने गिद्धौर पुलिस और सीओ को आवेदन देकर बालू संवेदक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाया है। प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के छ्तरपुर गांव के रहने वाले जमीन मालिक महेंद्र यादव ने पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में बताया है कि बनझुलिया में मेरे निजी जमीन पर लखीसराय के रहने वाले बालू संवेदक मनीष कुमार मेरे जमीन पर बलू लदे ट्रक एवं ट्रेक्टर गाड़ी को लाने और ले जाने का काम कर रहा है। जिससे मेरा जमीन वंजर की स्थिति में तब्दील हो रहा है।जब संवेदक को किसी और रास्ते से वाहन लेकर जाने के लिये कहा तो वे मानने से इंकार कर रहा है।वही संवेदक अपने साथ सुधांशु कुमार,सुजीत कुमार,मारूती सिंह एवं स्थानीये दर्जनों बालू कर्मी के साथ मिलकर मुझे गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे जमीन से बालू लदे वाहन को गुजार रहा है।निजी जमीन से वाहन को नही जाने पर वे लोग धमकी दिया कि अगर वाहन को रूकवाया तो अंजाम बूरा होगा।वही जमीन मालिक ने पदाधिकारी से जमीन से वाहन गुजारने पर रोक लगाये जाने की मांग करते हुये उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग किया है।वही विरोध कर रहे किसान महेन्द्र यादव,किशोरी यादव,सरयुग यादव,पंकज कुमार,वासुदेव यादव,दशरथ यादव,रमेश यादव,टून्ना सिंह,जितेन्द्र रावत,शंकर यादव,अनूप यादव,देबू मांझी,अनिल यादव,उत्तम यादव,गंगाधर यादव,मुकेश यादव,बसंती देवी,कबूतरी देवी ने अरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीये पुलिस प्रशासन भी बालू संवेदक के साथ मिले हुए है।
Posted inBihar