अलीगढ़
रिंकू शर्मा की रिपोर्ट
प्यासी तड़प रही महफूज़ नगर की आबादी
डुगडुगी यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन
नगर निगम द्वारा अमृत योजना की पाइपलाइन और बडी संख्या मे हैंडपंप खराब पडे होने के चलते इलाके के लोगो को प्यासा तड़पना पड़ रहा है…इसी कड़ी में अलीगढ कागजी तमगा प्राप्त स्मार्ट सिटी मे महफूज नगर की हजारो आबादी मे पानी की कोई व्यवस्था न होने को लेकर लोगो ने कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस को मौके पर बुलाकर अपनी पीड़ा व्यक्त की…साथ ही आगा युनुस के नेतृत्व मे सैकडो महिलाओ और इलाके के लोगो द्वारा बाल्टी की डुगडुगी यात्रा पूरे इलाके मे निकाली गई…साथ ही इसके अलावा नगर निगम के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन भी किया गया…वही आगा युनुस ने कहा की यहा न नगर निगम पाइपलाइन है और ना ही अमृत योजना की पाइपलाइन है.. नगर विकास मंत्री जी सरकार की 100 दिन की कागजी उपलब्धि बताकर चले गए। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। अलीगढ महानगर के बडे आबादी इलाको मे पानी का हाहकार है, कूडे गंदगी और जलभराव से जनता नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रही है…. वहीं महफूज नगर के लोगो ने कहा की दो बूंद पानी तक नही अब हम पानी को लेकर नेता जी के साथ नगर निगम मे अपना हक मांगेगे…