टीकमगढ़ शहर में बसों की जा रही है सोने की कालाबाजारी। सोमवार को सोने की कालाबाजारी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इंदौर से टीकमगढ़ जाने वाली बस से 600 ग्राम से अधिक सोना जप्त किया है। 600 ग्राम सोने की कीमत लगभग ₹34 लाख से अधिक बताई जा रही है। बस से सोने की तस्करी की सूचना मिलते ही तमाम लोग बस स्टैंड पर जमा हो गए । पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सोमवार की सुबह जैसे ही बस क्रमांक MP36 P4499 टीकमगढ़ बस स्टैंड पर आकर रुकी वैसे ही सादा वर्दी में मौजूद पुलिस ने बस को घेर लिया और सीधा ड्राइवर के पास पहुंचे । जहां ड्राइवर से पूछताछ करने की दरमियान ड्राइवर के पास से एक पार्सल जप्त किया और सीधा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई और पार्सल कोतवाली पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इंदौर के किसी व्यापारी द्वारा इसे टीकमगढ़ के व्यापारियों के लिए मोबाइल के डिब्बे में भेजा गया था।
Posted inMadhya Pradesh