खटीमा की पुरानी तहसील के समीप मुख्य चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने आज की कार्रवाई लिए खटीमा के मुख्य चौराहे से लगे हुए दुकानों और दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर लोगों को वहां से आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण जनता में काफी रोष था जिसकी सूचना शासन प्रशासन को समय-समय पर दी जा रही थी इसी को तहत उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर बाजार चौकी इंचार्ज एसआई होशियार सिंह बिष्ट ने नगरपालिका के साथ मिलकर जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों का सामना भी ज़ब्त कर लिया समान ज़ब्त करने के दौरान पुलिस से कई दुकानदारों की झड़प भी हुई। कई दुकानदारों ने पुलिस पर पक्षपात का भी आरोप लगाया। हालाँकि इस दौरान सुरक्षा की नजर से अतिक्रमण हटा रहे कर्मियों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। तथा कुछ लोगों का चालान काट कर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए भविष्य में अगर कोई भी अतिक्रमण किया गया तो इससे भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी
Posted inMadhya Pradesh