नर्मदा पुरम जिले में आदिवासी अंचल की हर छोटी बड़ी समस्याओं को हल करवाने के लिए जनता के हर सुख दुख में सहभागिता निभाने का काम पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुहागपुर सोमनाथ मजदूर किसान आदिवासी संगठन के संस्थापक भाई राजकुमार रघुवंशी कई वर्षों से कर रहे हैं मीडिया से चर्चा में श्री रघुवंशी ने बताया 1 मई को ग्राम नया कुकरा में निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 14 जोड़ें नव जीवन में प्रवेश करेंगे उल्लेखनीय है आदिवासी अंचल में राजकुमार रघुवंशी जी का नाम समाज सेवा बड़े आधार इज्जत सम्मान से लिया जाता है आपकी प्रसिद्धि इतनी है हर पार्टी हर दल के लोग आप का सम्मान करते हैं आपने बताया मेरा प्रथम और आखरी लक्ष्य क्षेत्र की जनता गरीब जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करना यह काम वर्षों से कर रहे हैं और आजीवन करते रहेंगे ज्ञात रहे सोमनाथ मजदूर किसान आदिवासी संगठन के बैनर तले सैकड़ों समस्याएं प्रशासन के संज्ञान में लाई जा चुकी है जिसका प्रमुखता से हल भी हुआ है श्री राजकुमार रघुवंशी ने 1 मई को ग्राम नया कुकरा नया गांव के समीप होने जा रहे निशुल्क विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है
Posted inMadhya Pradesh