राम कथा का भव्य आयोजन सिमरिया जनपद के नजदीक बसामन मामा दिव्य तीर्थ के समीप ग्राम जदुआ में चल रही नव दिवसीय श्रीमद् बाल्मीकि राम कथा मैं श्री धाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय धर्माचार्य परम पूज्य श्री कान्हा जी महाराज श्री मुख से दिव्य श्री राम कथा की अद्भुत गंगा ग्राम जदुआ में प्रवाहित हो रही है जिसमें हजारों भक्त लोग लाभान्वित हो रहे हैं राम कथा श्रवण कराते हुए कान्हा जी महाराज ने नवधा भक्ति की कथा श्रवण कराते हुए बताएं कि भगवान की प्राप्ति के लिए न जाती ना धर्म न कुल न वैभव न यश इन सभी विषयों की आवश्यकता नहीं है बल्कि भगवान के चरणों में दिव्य प्रेम एवं निश्चल भक्ति की आवश्यकता है। कथा श्रवण कराते हुए कान्हा जी महाराज ने बताया कि रामकथा मनुष्य के जीवन को श्रेष्ठ बनाती है रामकथा को सुनकर मनुष्य को आचरण करना चाहिए कथा को जीवन में उतारना चाहिए। यही कथा की श्रेष्ठता है ।।एवं कथा आयोजक अनिल पांडे जी ने बताया की कथा में क्षेत्र के दूर-दूर से लोग पधार करके लाभान्वित हो रहे हैं अष्टम सत्र की कथा में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक के पी त्रिपाठी रीवा लोकसभा के सांसद जनार्दन मिश्रा एवं युवा भाजपा नेता संजय द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।। 1 मई को भंडारे का विशाल भंडारे का आयोजन है ।। सुनील पांडे जी ने बताया कि हम लोगो ने 2 वर्ष पूर्व हमने अपनी माता जी को भागवत कथा श्रवण कराया एवं इस वर्ष माताजी कुसुम कली पांडे जी के यजमान पद पर विराज कर दिव्य श्री राम कथा श्रवण कराया।।
Posted inMadhya Pradesh