उ प्र बदायूं खबर
सरकारी हॉस्पिटल का एक और कारनामा उजागर
बदायूँ से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट
एंकर . जिला बदायूं में डाक्टरों में होड़ लगी हुई है सबसे ज्यादा रिश्वतखोरी करने की जैसे कोई स्कीम चल रही हो जो सबसे ज्यादा रिश्वत लेगा उसका प्रमोशन होगा
आए दिन रोज वीडियो वायरल हो रही है सरकारी हॉस्पिटलों के डाक्टरों की लेकिन डाक्टरों पर कोई असर नहीं हो रहा है न्यूज़ चैनल लगातार किसी ना किसी डॉक्टर की रिश्वतखोरी की न्यूज दिखा रहे है
उसके बाद भी रिश्वतखोरी बंद नहीं हो रही है क्या अधिकारियों का संरक्षण है
या नेताओं का
आज जिला बदायूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का रिश्वत का खेल दिखाते हैं हमारे संवाददाता ने नेत्र विभाग में स्टिंग ऑपरेशन किया चौंकाने वाले वीडियो सामने आए आंखों के डॉक्टर 300₹ चश्मा बनाने के ले रहे हैं खुले में मांग रहे हैं जैसे कोई डर ही नहीं हो खुल कर मोल भाव कर रहे हैं 250 ₹ नहीं 300 रूपये चाहिये
डर क्यों हो एक कहावत है संया है कोतवाल डर काहे का यहां पर कोतवाल संया नहीं पत्नी है पत्नी बीजेपी में कोई पदाधिकारी हैं उसी के रौब मे डाक्टर करते हैं खुले में अवैध वसूली अधिकारियों में भी भय व्याप्त है हमने कार्रवाई की तो हम पर कोई कार्रवाई नहीं हो जाए
जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सख्त आदेश
चाहे हमारी पार्टी का ही कोई भी पदाधिकारी या नेता भ्रष्ट हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए जब इस बारे में सीएमएस बदायूं विजय बहादुर सिंह से बात हुई सीएमएस बदायूं का कहना है बीडीओ को चेक कराकर हम कार्रवाई करेंगे अब देखना होगा अधिकारी कार्रवाई करेंगे या नेताओं के डर से बैठ जाएंगे
बाइट. सीएमएस बदायूं विजय बहादुर सिंह
विजुअल अन्य