आयुष फाउंडेशन धनबाद और स्विच ऑन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में dr हेडगेवार स्मृति भवन न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर में पर्यावरण पर सेमिनार आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि धनबाद के 24 नंबर वार्ड के प्रत्याशी मिल्टन पार्थसर्थी जी एवं बीजेपी कोसा अध्यक्ष रमा सिन्हा जी थीं। सीनियर टीचर सुजाता रंजन जी मुख्य स्पीकर रहीं। सेमिनार में पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रखा जाए और वेस्ट मैटेरियल को कैसे रियूज किया जाए इस पर चर्चा हुई। अलग अलग क्षेत्र में काम कर रहे एनजीओएस जैसे बंगाली वेलफेयर सोसायटी ,तोपचाची हेल्पिंग हैंड्स,उड़ान हौसलों की,केयर फॉर सोसायटी ,करियर जोन निरसा, सलूट तिरंगा , लाडो रानी,आदि के सदस्यों ने सेमिनार में अपनी भागीदारी निभाई ,। पर्यावरण के सेमिनार को सफल बनाने के लिए और पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए मीडिया बंधुओ का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में मौजूद स्विच ऑन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक गुप्ता जी एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सनातन हांसदा जी के साथ आयुष फाउंडेशन धनबाद की अध्यक्ष प्रीति चौधरी जी, सचिव अर्पिता अग्रवाल जी, संयोजक गणेश शर्मा जी, ममता सिंह, गीता दास, नीलम कुमारी, तनीषा, राहुल, लोपामुद्रा चक्रवर्ती, सुजाता रंजन उपस्थित थे
Posted inJharkhand