ग्वालियर में बीते दिनों शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में चचेरे भाई की गैर इरातन हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पिता की लाइसेंसी बंदूक को जप्त कर लिया है। आरोपी ने खुलासा किया कि बंदूक को लोड करते वक्त गड़बड़ी हो जाने से गोली चली थी। शादी समारोह में हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर शुरू कर दी है। वीओ-दरअसल बीते दिनों ग्वालियर देहात आंतरी स्थित चौधरी मोहल्ला निवासी शिवा उर्फ प्रियांशु अपने पिता भारत सिंह यादव के साथ जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज हरेशिव मैरिज गार्डन में आया था। शिवा के चाचा पप्पू यादव के बेटे अमित यादव की शादी गार्डन से हो रही थी। देर रात तक शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था। शिवा के पास उसका दूर का चाचा राजेश सिंह यादव निवासी आंतरी खड़ा हुआ था। राजेश ने बंदूक से हर्ष फायर किए। जिसमें एक गोली शिवा के पेट में जा लगी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल और शादी समारोह में पहुंची थी। लेकिन उससे पहले ही आरोपी बंदूक के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ गैर इरातन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन आज उसे पुलिस ने तलाश कर लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यहां बंदूक उसके पिता जसवंत यादव के नाम है और उस बंदूक को घर से शौक में उठाकर शादी में ले आया था जहां लोड करते वक्त कुछ गड़बड़ी हो जाने से गोली चल गई थी और पास में खड़े उसके चचेरे भाई को जा लगी थी। फिलहाल पुलिस ने चचेरे भाई की गैर इरातन हत्या के मामले में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
Posted inMadhya Pradesh