सिंगरौली – तहसीलदार करेंगे देवसर बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

सिंगरौली, सिंगरौली जिले के देवसर बाजार स्थित चितरंगी चौक से सब्जी मंडी के आगे तक सड़को के दोनो किनारे फैली दुकाने अब शीघ्र हटने वाली हैं,इस गंभीर समस्या से अब लोगों को निजात मिलने वाला है, दरअसल इस संबंध में बजरंग दल प्रखंड देवसर ने एसडीएम देवसर को ज्ञापन सौंप कर अति शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की थी,बजरंग दल प्रखंड देवसर के संयोजक अनुराग द्विवेदी के नेतृत्व में गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया था उनके साथ,वीरेन्द्र शुक्ला सूर्यकुमार नामदेव , ओम नारायण पांडे, रामबली, दुर्गेश चतुर्वेदी , संतोष कुशवाहा, सुभम सोनी ,इत्यादि लोग सामिल थे, ज्ञापन सौंपे जाने के बाद एसडीएम देवसर ने तत्काल तहसीलदार को पत्र जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं,दरअसल चितरंगी मार्ग इन दिनों देवसर बाजार का सबसे ब्यस्त्ततम मार्ग हो चुका है क्योंकि यह मार्ग मोरवा,चितरंगी के अलावा आसपास के कई गावों में जाने के लिए एक मात्र सुलभ मार्ग है,ऐसी स्थिति में वाहनों को आवागवन हर समय लगा रहता है वही ब्यापारी गण सड़क के दोनो किनारे तथा सड़कों में भी अपनी दुकान फैलाकर सड़क संकीर्ण कर देते हैं जिस वजह से आबागवन बाधित होता है,फिलहाल बजरंग दल ने एसडीएम देवसर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग पर,प्रशासन ने जिस तरह से कड़ा रुख अख्तियार करने के मूड में है ऐसे में माना जा रहा है कि अति शीघ्र इस विकट समस्या से निजात मिलने वाली है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *