ग्राम पंचायत दातलावादी की ओपन कास्ट में एक महिला की खंती के पानी में सड़ी गली लास मिली जिसके शव को खंती से बाहर निकाला कर पुलिस कार्रवाई दौरान शव की पहचान थाना दमुआ रामनगर निवासी संगीता हुरमारे के रूप में हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संगीता लंबे समय से मायके में रहती और सिलाई करके अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी। मृतिका का ससुराल मुलताई जिला बैतूल में है। 22 अप्रैल को लाडली बहना का फार्म भरने मुलताई गई थी लौटते समय ट्रेन से सफर कर रही थी। पुलिस सायबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की अंतिम लोकेशन नवेगांव का मिला बाद में मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब पुलिस को गुमशुदा की रपट दर्ज कराई।आज घटनास्थल पर FSL टीम ने मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल जुन्नारदेव पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव अंत्येष्टि के लिए सौंप दिया गया है। जैसा कि आपको बता दें पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा जुन्नारदेव दौरे पर पहुंचे जिन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर नगर निरीक्षक बृजेश मिश्रा एवं समस्त दलबल को तहकीकात के लिए लगाया
Posted inMadhya Pradesh