आज मंडल मुख्यालय स्थित सभा नवगठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की दूसरी बैठक दिनांक:-28.04.23 को सम्पन्न हुई । इसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा ने किया। अपने सम्बोधन में श्री कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि धनबाद रेल मंडल का भारतीय रेल में खास महत्व है। हम कोयला लदान के अलावा यात्रियों के सुविधा का विशेष ख्याल रखते है। उन्होंने कहा कि इस मंडल में 15 स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। मंडल में सिधवार-शंकी (26 किमी) बीच में नई लाइन कमीशन की गई है। मगरदाहा-मीरचधुरी (16 किमी) और कृष्णाशिला-शक्तिनगर (11 किमी) में दोहरीकरण/तीसरी लाइन चालू की गई है । वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान धनबाद मंडल पर पूर्ण किए गए कुल फुट ओवर ब्रिज 13 हैं। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान धनबाद और गोमोह में भी लिफ्ट लगाई गई है। इस मंडल में दिव्यांगों के लिए कुल 15 शौचालयों का निर्माण किया गया है। कुल तीन स्टेशनों को एयरपोर्ट मानक प्रकाश व्यवस्था प्रदान की गई है। 30 स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान धनबाद स्टेशन में 09 वाटर वेंडिंग मशीन लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होने अन्य उपलब्धिया भी बताई। इससे पूर्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक साथ ही समिति के सचिव श्री अमरेश कुमार ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया एवं कहाँ कि यह समिति की इस साल की पहली बैठक है। आप सभी रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की ओर से प्रतिनिधित्व करते हैं। आपके सलाह को हम अधिक से अधिक लागू करने का प्रयास करते हैं। इस समिति में कुल 09 सदस्य नमित हैं, जिनमें से 05 सदस्य में हिस्सा लिया। श्री बीरेन्द्र नाथ सिंह, ने धनवाद स्टेशन के साफ- सफाई, “आस-पास फैले गंदगी की बात कही। धनबाद स्टेशन के उतरी छोर पे पार्किंग को व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। पार्किंग की लेन में गाड़ियों की लम्बे ठहराव पर ध्यान आकृष्ट किया। श्री कामाख्या नारायण सिंह ने कोडरमा स्टेशन पर गाड़ी संख्या – 12357 दुरंतो एक्सप्रेस जो हावड़ा से अमृतसर को जाती है , उसका ठहराव की बात कही। श्री विजय कुमार शर्मा ने गोमो स्टेशन में पूर्वा एक्सप्रेस 12381/82, जोधपुर एक्सप्रेस 12307/08 और लाल कुआं एक्सप्रेस 12353/54 (साप्ताहिक) का ठहराव की बात कहीI डॉ० घनश्याम ने सुझाव दिया कि स्वर्णरेखा एक्सप्रेस पाथरडीह रेलवे स्टेशन में रूकती है, इसके बावजूद स्टेशन पर बुकिंग की सुविधा नहीं हैं, प्लेटफॉर्म निर्माणाधीन हैं, ओवरब्रिज नहीं है और इसके कारण यात्रियों को नियमित रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता हैI श्री चन्द्र भूषण प्रसाद ने कहा गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक (2) बनारस कामानी एक्सप्रेस का रेक बनारस (महुआडीह) पर 20 घंटे खड़ा रहती है I अत: उक्त ट्रेन का रूट विस्तार बनारस से भाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन होते हुए बरकाकाना तक किया जाए जिससे कोडरमा, हजारीबाग टाउन के रेल यात्रियों को दैनिक तौर पर मुंबई आवागमन में सुविधा मिले I इसके साथ ही मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा अन्य सुझाव दी गई। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक समेत कई रेल अधिकारी भी उपस्थित थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सचिव हो अन्त में धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Posted inJharkhand