कैमूर। गुरुवार को कैमूर जिले के चैनपुर अंचल का भभुआ एसडीएम साकेत कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम साकेत कुमार ने चैनपुर अंचल में मोटेशन, दाखिल खारिज, परिमार्जन, भूमि बंदोबस्ती समेत कई फाइलों को खंगाला गया। एसडीएम ने जांच के दौरान चैनपुर अंचल के सभी फाइलें लगभग कम्पलीट पायी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम भभुआ साकेत कुमार ने बताया कि गुरुवार को चैनपुर अंचल का जांच किया गया। जांच के दौरान दाखिल खारिज, परिमार्जन, भूमि बंदोबस्ती समेत कई फाइलों को खंगाला गया। इस दौरान मोटेशन के चार मामले बचे थे। उन्हें पूरा करने का निर्देश सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह को दिया गया। वहीं अन्य 94 मामले लंबित पाये गये। जिसमें ये सभी मामले समयसीमा के अंदर थे। इन्हें ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिहं ने बताया कि एसडीएम भभुआ द्वारा चैनपुर अंचल का जांच किया गया। वहीं उनके दिये गये निर्देश का शत प्रतिशत पालन करते हुए सभी कार्यों को ससमय पूरा कर लिया जायेगा।
Posted inBihar