जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर नगर पालिका परिषद हमेशा सुर्खियों में रहती है चाहे बोर्ड बैठक के हंगामे की बात हो या शहर में गंदगी अम्बार की यहां तो सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्षा मुमताज बेगम व पालिका प्रशासन पर विगत दिनों जसपुर नगर पालिका के सभासद द्वारा पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचारी व अनियमितताओं के मामले को लेकर कुमाऊं कमिश्नर के यहां शिकायत दर्ज की थी । जिसको लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर नगरपालिका की जांच को सोपी जिसपर जसपुर एस डी एम सुश्री सीमा विश्वकर्मा ने जांच में कुछ मामलों में साक्ष्य प्राप्त ना होने पर खारिज दी लेकिन प्रवेश द्वार के निर्माण मामले पर मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचारी के मामले का खुलासा करते हुए जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने कहा कि पालिका प्रशासन ने नियमानुसार मानकों को दरकिनार करते हुए गेट निर्माण मरमत कार्य मे लगभग साढ़े सात लाख रुपये अधिक धनराशि खर्चे के मामले में आरोप सिद्ध हुआ जिस पर जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को अपनी जांच आप क्या प्रेषित कर दिए हैं जिलाधिकारी के आदेशानुसार ही मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Posted inchattisgarh