उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को गौरा शक्ति एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में तमाम राजनैतिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने शिरकत की। इस दौरान नगर के तमाम क्षेत्रों से आई महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की। महिला उप निरीक्षक जानकी राणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को गौरा शक्ति एप्प के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। बैठक में मौजूद महिलाओं के मोबाइल फोन में गौरा शक्ति एप्प लोड कराया गया और एप्प चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। महिला पुलिस उप निरीक्षक जानकी राणा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर करने एवं महिला सुरक्षा को लेकर मोबाइल एप्प बनाया गया है जिसके माध्यम से क्षेत्र में होने वाली तमाम संदिग्ध एवं असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस को गोपनीय सूचना देकर पुलिस की सहायता ली जा सकती है। बैठक के दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने एवं नशे की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्तियों की गोपनीय सूचना, महिला उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज बुलंद करने, किरायेदारों का सत्यापन, अपराधों की रोकथाम आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
Posted inUncategorized