क्षेत्रों के संस्थाओं पर्यवेक्षण आदि को कृत्य अब पेशा कानून अंतर्गत ग्राम सभा को सौंपा जाकर लोहपुरुष बिरसा मुंडा के अबुआ राज अबुआ देशूम की भावना के जागृत मध्य प्रदेश की सरकार ने की है मैं सुश्री संगीता वरकडे सदस्य व सभापति सहकारिता समिति जिला पंचायत सिवनी सरकार को धन्यवाद प्रेषित करती हूं /पेशा कानून ग्रामीणों में उपयोगी जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 के पूर्व जिला पंचायत सदस्य वा सभापति संगीता वरकडे ने पेसा कानून को बहुत ही उपयोगी साबित माना है उन्होंने कहा कि पैसा कानून के अध्याय तीन विभिन्न नियमों में उल्लेखित भावना जो ग्राम में सभी वर्ग धर्म जाति के लोगों के लिए लाभदायक होना बताया है सुश्री संगीता वरकडे के द्वारा बताया कि पैसा कानून के अध्याय 3 शांति एवं विवाद निवारण के कृतियों को सराहा है इसी तरह और भी जैसे जल जमीन जंगल खनिज आबकारी नियंत्रण गोंड वनोपज श्रम शक्ति योजना साहूकारी सामाजिक जैसी अन्य योजनाओं को को पेशा कानून में शामिल किया गया है
Posted inMadhya Pradesh