भाजपा नेत्री सह हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय जामुड़िया पहुंची। जहां उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए जामुड़िया के भाजपा ग्रामीण कार्यकर्ता एवं समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे मिली। इस दिन उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में अपने शब्दों में एक-एक करके राज्य भर में विभिन्न घटनाओं के प्रवाह पर प्रकाश डाला। इस दिन उन्होंने बाबुल सुप्रियो के बारे में बात करते हुए कहा कि पार्टी का सिम्बल किसी का व्यक्तिगत नहीं हो सकता है। जिस पार्टी से उन्हें इतने फायदे मिले, उसके बारे में गलत कहना ठीक नहीं है। अभिषेक बनर्जी की सभा के पहले दिन उन्होंने आरोप लगाया कि यह पंचायत चुनावों का पूर्वाभ्यास है,जिससे ग्रामीणों को यह समझ में आया कि तृणमूल पार्टी उन्हें किस तरह से वोट लूटने की ट्रेनिंग दे रही है. कालियागंज के मुद्दे को लेकर उन्होंने दावा किया कि तृणमूल धीरे-धीरे इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है, दोषियों को सजा देने की कोई व्यवस्था नहीं है, सभी घटनाओं पर पर्दा डालने की प्रक्रिया चल रही है और वे कुछ नहीं कर रहे हैं. इस घटना को लेकर कोई उचित जांच नहीं हो रही है।उन्होंने गांव में गौ तस्करी की घटना समेत सभी घटनाओं की जांच कराने की मांग की।इस मौके पर तापस राॅय, निर्मल कर्मकार, बप्पा चटर्जी, काकोली घोष, गौतम मंडल, संतोष सिंह, साधन माजी और बृजमोहन पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Posted inUncategorized