चिलचिलाती धूप में दुधमुहे बच्चे के साथ हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित क्रमिक भूख हड़ताल आज आठवें दिन भी कार्यकारी अध्यक्ष अनूप साहू के नेतृत्व में जारी रही,आज परासिया विकासखंड से ए एन एम गरिमा साहू, ए एन एम ललिता साहू,एवम सी एच ओ डॉक्टर राकेश बन भूख हड़ताल पर बैठे,संविदा कर्मचारिओ की हड़ताल से, ग्रामीण क्षेत्रों में बी पी शुगर की जांच,टी बी की जांच एवम उपचार,कुपोषित बच्चो की जांच, आई डी एस पी की रिपोर्ट,मलेरिया सुपरविजन कार्य, स्वास्थ्य सम्बन्धी पोर्टल के कार्य, प्रभावित हों रहे है ,भूख हड़ताल में ग्रामीण क्षेत्रों से महिला कर्मचारी भी शामिल हो रहे है, शासन के सौतेले व्यवहार से सभी कर्मचारियों में आक्रोश है,जब तक मांग पूर्ण नहीं की जाती हड़ताल जारी रहेंगी,शासन से संविदा कर्मचारियों की तीन प्रमुख मांग है नियमितिकरण, निष्काशित साथियों की बहाली , एवं पिछली हड़ताल में जिन कर्मचारी कर्मचारियों पर पुलिस कार्यवाही की गई थी उन्हें वापस लेना प्रमुख है कल डॉक्टर कृष्णा चोधरी एवम अजय तिवारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे
Posted inMadhya Pradesh