होटल की ब्रांडिंग के नाम पर लोगों को ठगने वाले ठग को ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग की पहचान जीतू सोनकर के रूप में हुई है। सोनू और गिरोह का सरगना अपने अन्य साथियों के साथ मुंबई स्थित किराए के घर से ऑफिस चला रहा था। टीम ने मुंबई स्थित ऑफिस पर दबिश देते हुए लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। दरअसल मामा का बाजार निवासी शिवम जैन के साथ 19 मार्च को पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया था। ठग ने कंपनी का नाम होटल लैब बताया। शिवम झांसे में आ गए और फिर ठग ने एक टेलीग्राम ग्रुप में उसे जोड़ लिया। इसमें पहले से कई लोग जुड़े थे। इसलिए शिवम को शक नहीं हुआ। ठग ने होटल बुकिंग के टास्क को पूरा करने के लिए कहा और कमीशन देने की बात कही। इस तरह ठग ने 6 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। तब शिवम को ठगी का अहसास हुआ और इसकी शिकायत की थी। यहां पकड़ा ठग और उसका गिरोह किराए के मकान से इसे संचालित करते हैं। युवक-युवतियों के आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाते हैं और इन्हीं खातों का उपयोग ठगी गई रकम डलवाने और निकलवाने के लिए करते हैं। वही पुलिस सरगना और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
Posted inMadhya Pradesh