माखन नगर के अंतर्गत आने वाले विस्थापित ग्राम नया काकडी मैं रचनात्मक कार्य जैसे जल संरक्षण पर्यावरण नशा मुक्ति वृक्षारोपण सहित अनेक कार्य संपन्न होते हैं काकडी गांव एक ऐसा आदर्श गांव हैं जिसकी चर्चा नगर अपितु संपूर्ण प्रदेश में होती है इस गांव की दशा दिशा सूरत बदलने में गांव के शिक्षक भाई अर्जुन सिंह सर की महत्वपूर्ण भूमिका है अर्जुन सिंह के प्रयासों से संपूर्ण ग्राम एकजुट हुआ रचनात्मक कार्य हुए कांगड़ी गांव का यह संघर्ष यह यह मॉडल दूसरे गांव में भी अपनाए जाने लगा है लोग अर्जुन सर के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हैं गांव के गर्जन सिंह शिवलाल बारस्कर अध्यक्ष लखन लाल प्रयाग किशोर पूर्व जनपद सदस्य जय सिंह दादा इत्यादि ने संयुक्त रूप से बताया ग्राम में कभी कोई लड़ाई झगड़े नहीं होते हैं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है सकारात्मक रचनात्मक कार्यों को ग्राम में बढ़ावा दिया जाता है काकडी गांव को आदर्श गांव कहा जाता है यह पहला गांव हैं जो किसी बिना सरकारी सहायता के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रथम नंबर पर है लोग इस गांव के प्रयासों ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना करते हैं
Posted inMadhya Pradesh