कृषि विभाग के सहयोग से किसान निरंतर भूसे का दान कर रहे हैं। फिर भी गायों को भरपूर चारा ना मिले तो उसका जिम्मेदार गौशाला संचालक होगा।अजीतमल तहसील के एसडीएम अखलेश कुमार सिंह नें क्षेत्रीय किसानों को बुलाकर गौशालाओं में भूखी तड़फ रहीं गायों का दर्द बया करते हुये किसानों से उनकी इच्छा अनुसार भूसा दान देने की अपील की है, जिसपर अजीतमल क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर के किसान ब्रजेंद सिंह नें गौशालाओ में भूखी तड़फ रहीं गाय के पेट भरण के लिये अजीतमल विकासखंड से राजेन्द्र सेंगर एडियो एजी को बुलाकर 16 कुंटल भूसा दान दिया है जिसपर राजेन्द्र सेंगर जी नें किसानों से अपील की है कि यदि प्रत्येक किसान इसी तरह से थोड़ा थोड़ा भूसा गौ शालाओं में जरूर दान दें तो गायों का अच्छे से पालन भी हो और आवारा गौ वंशो को भी गौशालाओ में आश्रय मिलेगा जिससे किसानों की फसलों का नुकसान भी नहीं होगा, कृषि विभाग के अथक प्रयास से 71 कुंटल घुसा गौशाला में दान दिया जा चुका है जिसमें अमावता गौशाला में 35 कुंटल , गोहानी गौशाला में 20 कुंटल और दरबटपुर गौशाला में 16 कुंटल घुसा दान दिया गया है। एसडीएम अजीतमल, एग्रीकल्चर राजेन्द्र सिंह एडीओ एजी अजीतमल, विपिन कुमार, अरविंद कुमार राव आदि लोगों के द्वारा निरंतर किसानों/जनपद वासियों से आह्वान किया जा रहा है कि गौशाला में अपना भूसा दान कर क्षेत्र मे भूख से मरने वाले गोवंश पर अंकुश लगाया जाए।
Posted inuttarpradesh