केंदुआ। अलकुसा नंबर 6 में 24 घंटे का अखंड हरिकृतन को लेकर आज पुरे धुम धाम से सुबह 9:00 बजे गाजे-बाजे के साथ निकाली गई 151 भव्य विशाल कलश शोभायात्रा जिसमें सैकडों की संख्या मे महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों ने भक्ति पूर्ण भाग लिए कलश शोभायात्रा अलकुसा नंबर 6 हनुमान मंदिर से शुभ आरंभ हुई जो केन्दूआ हिंदी भवन, खैरा, बकरा हट्टा होते हुए अपने स्थान अलकुसा नंबर 6 हनुमान मंदिर पहुंच कर स्थापित हुई। एवं प्रसाद के रूप में लोगों के बीच खीर वितरण की गई। कार्यक्रम में विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु कलश यात्रा के साथ केंदुआडीह पुलिस मुस्तैदी के साथ निगरानी करते देखे गए। यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से यहाँ अखंड हरिकृतन को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली जा रही है जिसमे मंदिर समिति मुख्य संस्थापक भक्त के रूप मे विश्वनाथ राम, शकुंतला देवी, प्रदीप कुमार मंजू देवी अमित कुमार धर्मेंद्र कुमार, टिंकू कुमार, आनंद कुमार, नीतू सिंह, सिमरन कौर, पिंकू सिंह, भरत चौधरी, पूजा चौधरी, कलामुद्दीन अंसारी, तनिक ठाकुर, विनोद यादव, किशुन यादव, पारस चंद्र प्रसाद हेमलता देवी, एवं सभी मोहल्लेवासीयों का भरपूर सहयोग होता है मंदिर के स्थापना के साथ ही पुजा प्रारंभ हुई थी इस बार भी आकर्षक साजो सज्जा के साथ अखंड हरिकृतन अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। जिसमे नृत्य मंडली बाबूडीह, कोयला नगर, जामाडोबा से होंगे। कलश यात्रा कार्यक्रम के मौके पर मुख्य रुप से लक्की सिंह उर्फ लाली, दीपू शर्मा, चंदन रवानी, नीरज पासवान, पंकज, राहुल शर्मा, राजकुमार रवानी, बद्री रविदास,कुंदन रवानी, विनोद चौहान, शिव कुमार रवानी, ललित किशोर प्रसाद, हीरा राजभर, जवाहर बाउरी, नरेश रवानी, छोटू सोनकर देवंती देवी, पूनम देवी, शांति देवी, गुरमीत कौर, आशा कौर, जसवीर कौर, शरणजीत कौर, अमन कौर, मनजीत कौर, इत्यादि के अलावे पुजा कमेटी के समस्त महिला पुरुष भक्तगण उपस्थित थे। एवं इनका योगदान सराहनीय रहा।
Posted inJharkhand