पुलिस प्रशासन का यह रवैया अति चिंताजनक पुलिस अधीक्षक महोदय जी से इस तरह की वारदातों पर अंकुश चाह रही नगर की जनता 22 अप्रैल की रात्रि साली चौका नगर में दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद जमकर बरसे लातघूसे से – जी हां आप सभी चौकिये मत रात्रि नो बजे कुछ शराबियों के बीच जमकर झगड़ा हुआ एक दूसरे को जमकर पीटा गया किसी के सर तो किसी के हाथ मे आई चोटें उसके बाद आधा दर्जन बाइक पर सवार युवाओं की एंट्री हुई जमकर गाली गलौच भी हुई पुलिस भी आई लेकिन जब गर्म खून और जोशीले अंदाज में आये युवाओ का फिल्मी रोल पुलिस ने देखा दबे पांव खिसक गई फिर क्या जिस जनता ने पुलिस को बुलाया डरकर घरों में घुस गए पुलिस के जाने के बाद युवाओं का खून ओर उबाल पर आया और धड़ाधड़ बाइकों की आवाज और उसकी सायरन ने शहर में खौफ पैदा कर दिया कुछ पल के लिए ऐसा लगा सालीचौका नगर में फिल्म गैंगस आफ वासेपुर की शूटिंग तो नहीं चल रही । घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्ष भाग गए हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि दोनों पक्षों में से कोई एक पक्ष भी पुलिस चौकी में रिपोर्ट लिखाने नहीं गए वही चौकी प्रभारी महोदय का कहना है कि घटना को जिन असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है उनका पता किया जा रहा है यदि दोनों पक्षों में से कोई एक पक्ष शिकायत लेकर आता है तो कार्यवाही की जाएगी या दी गई वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उनकी पहचान करके कार्यवाही की जाएगी ताकि इस तरीके की घटनाएं शहर में अमन शांति को भंग ना कर सके इस तरीके के असामाजिक तत्वों से नगर में अमन शांति जो बनी हुई है छिड़ हो सकती है प्रभारी जी द्वारा नगर की जनता को यह आश्वासन है कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा समस्त नगर की जनता एवं व्यापारी बंधुओ को नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय आपसे ही आशा कर रह\
Posted inMadhya Pradesh