सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के ग्राम बैलाटांड़ गांव में पीने की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार की ओर से नल से जल योजना शुरू की गई लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है एक महीना से पीने की पानी के लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है ,स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की ओर से लाखों रुपए खर्च कर हर घर नल से जल पहुंचाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुस्त देखने को मिल रही है गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है ग्रामीणों जनप्रतिनिधि से बार-बार पानी समस्या को लेकर गुहार लगाएं लेकिन इसका सुधी लेने वाला कोई नहीं है, वर्तमान सांसद चिराग पासवान ने इस पंचायत को गोद भी लिया फिर भी पंचायत विकसित कि राह देखते रह गई, मनोज यादव, रिंकू देवी, नित्यानंद यादव , गणेश यादव, लालदेव यादव गेनिया देवी, के अलावे दर्जनों लोगों ने बताया है कि गांव के बगल में नदी से अत्यधिक बालू का उठाव होने से हम लोगों का यह समस्या उत्पन्न हुई है यह समस्या पहली भी हमारे गांव में उत्पन्न हुई है मुख्य कारण बालू का उठाव अत्यधिक करना , पहली बार यह समस्या हम लोगों को देखने को मिल रही है इसलिए स्थानीय प्रशासन एवं बिहार सरकार के से गुहार लगाते हैं कि हमारे गांव में पानी की व्यवस्था किया जाए, रक्सा बालू घाट में 15 20 फिट गधा कर बालू का उठाव किया जा रहा है इसी तरह अंधाधुंध किया जाएगा तो नदी किनारे दर्जनों गांव में पानी की समस्या से परेशानियों का झेलना पड़ेगा
Posted inBihar