ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार के कानून, श्रम और न्याय मंत्री मलय घटक ने आसनसोल के मुर्गासोल और रेलपार इलाके की ईदगाह का दौरा किया और वहां अजान पढ़ने आए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और गले लग कर सबको ईद मुबारक किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ईद अल-फितर एक इस्लामी त्योहार है जो रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है, जब मुसलमान हर दिन सुबह से शाम तक उपवास करते हैं। यह पहली बार है जब मुसलमान रमजान के दौरान उपवास के बाद दिन के उजाले में खा सकते हैं और यह सभी के लिए खुशी का दिन है , लोगो को ऐसे ही मिल कर हर त्योहार मनाना चाहिए और आपसे भाई चारा बना के रखना चाहिए जो की बहुत सारी बाहरी ताकतें हमारी बंगाल की इस संस्कृति को खत्म करना चाहती है।
Posted inUncategorized