माखन नगर के एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र किओस्क की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं यहां ग्राहकों के साथ लगातार कई वर्षों से बैंकिंग फ्रॉड धोखाधड़ी अनवरत आज भी जारी है मजलपुर की विधवा महिला सुमित्रा बाई के साथ कियोस्क में कार्यरत कर्मचारी जितेंद्र यादव द्वारा ₹50000 की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है लोग बता रहे हैं यह तो छोटा सा उदाहरण है यहां हजारों लोगों को बैंकिंग फ्रॉड के जरिए लाखों का चूना जितेंद्र यादव द्वारा लगाया गया है सवाल यह भी उठता है जब इतना सब कुछ हो रहा था एसबीआई बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक संज्ञान क्यों नहीं लिया क्या बैंक का भी संरक्षण प्राप्त है जन चर्चा व्याप्त है है वे चुप्पी साध कर क्यों बैठे हैं वही पीड़ित विधवा महिला ने माखन नगर पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है जितेंद्र यादव किसके संरक्षण में यह बैंकिंग फ्रॉड धड़ल्ले से कर रहा था और बेखौफ होकर कर रहा था कौन है इसका मास्टरमाइंड जो आज भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं है पुलिस प्रशासन को ग्राहक सेवा केंद्र के समस्त लेनदेन जमा निकासी दस्तावेजों को खंगालने की जरूरत है चाहिए बहुत बड़ा बैंकिंग घोटाला माखन नगर के इतिहास में सामने आ सकता है क्षेत्रवासी प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं उल्लेखनीय है इन ग्राहक सेवा केंद्रों से माखन नगर क्षेत्र के 130 गांव जुड़े हैं ग्राहकों के साथ क्या इसी प्रकार धड़ल्ले से बैंकिंग फ्रॉड होता रहेगा सैकड़ों लोगों ने एसबीआई बैंक की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं लोग कह रहे हैं इतना सब कुछ बिना मिलीभगत संरक्षण के नहीं हो सकता है लोगों ने इसके मास्टर माइंड का पर्दाफाश करने की मांग की है लोगों ने कहा जीतेंद्र यादव को पकड़ा जाए कड़ी पूछताछ की जाए और जो लोगों का खून पसीने का पैसा इसमें लूटा है जनता को वापस कराया जाए इनकी संपत्तियों की जांच की जाए और विस्तार से मामलों की जांच हो क्षेत्रवासियों ने माखन नगर थाने के दबंग निष्पक्ष लोकप्रिय टीआई प्रवीण कुमार कुमरे से अपील की है वह इस मामले को संज्ञान में लेकर अन्य मामलों की तरह इस मामले का मास्टरमाइंड का अति शीघ्र खुलासा करेंगे और जो ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा जितेन यादव द्वारा जो लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है उम्मीद है जल्द ही संपूर्ण मामले का खुलासा होगा
Posted inMadhya Pradesh