सौसर से भीमसेन धंतोले के साथ ऑर्डिनेटर आलोक सिंह की रिपोर्ट लोधी खेड़ा में धूमधाम हर्षोल्लास से बनाई गई ईद | एक दूसरे को सिवईया शीर खुरमा खिलाकर मुंह मीठा किया गया ईद मुसलमानों का बहुत ही खुशी का त्यौहार है इस ईद को ईद उल फितर कहते हैं। लोधीखेड़ा के मुस्लिम समुदाय द्वारा। जहां सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। शुक्रवार को चांद दिखते ही ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया था।आज नगर के ईदगाह पर मुस्लिम समाज द्वारा ईद की नमाज अदा की गई जिसके पश्चात ईद मिलने का समारोह का कार्यक्रम हुआ जिसमें अन्य धर्मावलंबी ने अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई व शुभकामनाएं देकर गले लगाया। इस अवसर पर नगर के राजनीतिक दलों के नेताओं ने ईद मिलन समारोह में शिरकत कर मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
Posted inMadhya Pradesh