पानसेमल तहसील के ग्राम खड़की में 2 शासकीय भवनों पर स्थानीय निवासी द्वारा किया था अतिक्रमण विकासखंड अधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर किया खाली,लगाया जाएगा विद्यालय।
पानसेमल से मुकेश खेरे की रिपोर्ट
पानसेमल नगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिड़की में ग्रामीणों द्वारा शासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय के जीर्ण शीर्ण भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण हेतु आवेदन दिया ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में बने भवन में बारिश के कारण समस्या हो रही है साथ ही अन्य जीर्ण शीर्ण भवन में कक्षाएं लगाई जा रही है जिसके कारण हादसा होने की आशंका बनी रहती है।ग्रामीणों ने बताया की ग्राम में अन्य शासकीय भवन भी बने हुए हे जिसमे विद्यालय लगाया जा सकता हे लेकिन वहा ग्रामीणों के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पहुंचने के बाद देखा तो ग्रामीण द्वारा दोनो शासकीय भवन पर अतिक्रमण कर रखा था।विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा द्वारा अधिकारियो को समस्या से अवगत करवाया और संबंधित परिवारों को 24 घंटे का समय दिया था जिसके बाद शासकीय भवन खाली करवाया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की अब वहा विद्यालय लगाया जाएगा।बारिश का मोसम होने से भवन में पानी टपकने के कारण बच्चो को बैठने में भी समस्या हो रही थी।और एक अन्य भवन जीर्ण शीर्ण था।
1 बाइट अरुण मिश्रा B O पानसेमल
2 गोविंद सिंह दरबार सिंह चौहान ग्रामीण