शुक्रवार 21 अप्रैल की दोपहर कन्या उच्च विद्यालय मननपुर बाजार के परिसर में चानन प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य पूर्व एवं वर्तमान का एक दिवसीय बैठक बुलाया गया। इस बैठक की अध्यक्षता भलुई पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि कामदेव यादव ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव करने के साथ 25 अप्रैल 2023 को इसके लिए विस्तृत बैठक करना जिसमे वर्तमान और पूर्व के वार्ड सदस्यों की समस्या पर विशेष चर्चा होना है। 25 अप्रैल को होने वाले बैठक का स्थान विवाह भवन रामपुर रोड मननपुर रखा गया। बैठक के निवेदक राणा कुमार थे। इस बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्यों में संग्रामपुर के शिवदानी महतो संग्रामपुर, जिला सचिव भलुई पंचायत के चिंटू कुमार, भलुई पंचायत के श्रवण कुमार दास, भलुई पंचायत के संजय पासवान, इटौन पंचायत के राजेंद्र ठाकुर, इटौन पंचायत के कुणाल पासवान, इटौन पंचायत घनश्याम दास, इटौन पंचायत के प्रमोद पासवान,लाखोचक पंचायत के अरविंद कुमार यादव, लाखोचक पंचायत के पुरुषोत्तम कुमार, संग्रामपुर पंचायत के विनय कुमार,भलुई पंचायत के कामदेव यादव उपस्थित थे।
Posted inBihar