आज जसपुर नगर क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई है जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद उल फितर त्योहार को शांतिपूर्ण व भाईचरे के साथ मनाने की अपील की । मीडिया से रूबरू होते हुए हकीम जफर ने बताया कि रमजान के 30 रोजों के बाद ईद उल फितर का त्योहार आता है ईद उल फितर से पहले अलविदा जुमा बड़ा ही महत्वाकांक्षी होता है इस दिन मौलाना धर्मगुरु अपनी-अपनी मस्जिदों में हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्म समुदाय के लोगों को नवाज अता कर आते हैं सदर शहर और विश्व में शांति पूर्ण त्योहार मनाने की मन्नत मांगी जाती है। आज मस्जिदों पर शान्ति व्यबस्था कायम रखने को लेकर भारी संख्या पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
Posted inchattisgarh