अलीगढ़
रिंकू शर्मा की रिपोर्ट
बैंकिंग विधेयक संशोधन कानून का हो रहा विरोध
प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
खबर अलीगढ़ से आ रही है…जहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा बैंकिंग विदेयक संशोधन कानून का विरोध करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया…. वहीं विंन्सेंट जोल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकारी बैंकों के निजी करण के लिए मानसून सत्र में लाए जाने वाले बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक का विरोध किया है…बता दे की प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकिंग संशोधन कानून देश को बर्बाद कर देगा…32 अरब डॉलर अडानी ने बैंकों से उधार ले रखा है और अब बैंक का नौकरियों में आरक्षण बंद हो जाएगा….साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस कानून के पास हो जाने के बाद इन बैंकों में सरकार का शेयर 51% से घटकर 26% हो जाएगा….जिससे इन बैंकों में जमा आम आदमी का पैसा एक तरह से निजी उद्योगपतियों का हो जाएगा….