जसपुर – ईद पर्व पर वार्ड की व्यबस्था पर बिफरे सभासद हाजी यूसुफ

ईद पर्व को लेकर प्रशासन देश प्रदेश में पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है लेकिन जसपुर मैं अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है यहाँ जसपुर नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही सामने आ रही है जिसके तहत वार्ड नंबर 9 के सभासद हाजी युसूफ ने वार्ड में गंदगी के अंबार व चौपट सफाई व्यवस्था पर बिगड़े । सभासद ने अपने सहयोगी सभासदो के साथ अधिशासी अधिकारी से सफाई व्यबस्था का मौका मुआयना कराकर डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की। वीओ- ईद पर्व को लेकर पूरा देश आज अलबिदा जुम्मे के रूप में मना रहा है कल ईद पर्व को लेकर खुशियां मनाने की तैयारियों में जुटा है ईद की खुशी में गली चौराहे सजाने की तैयारी चल रही है वही आज जसपुर का नजारा कुछ ओर ही बयां कर रहा है। आज जसपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 9 के सभासद हाजी मोहम्मद युसुफ अपने आपको असहाय मानते नजर आ रहे हैं जिसे लेकर अन्य वार्डो के सभासदो ने हाजी सभासद के समर्थन में उतर कर सभासद का हौसला अफजाई करते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी शाहिद अली को साथ लेकर वार्ड का निरिक्षण किया जिसमें वार्ड नंबर पाँच व 9 में मोहल्ले की नाले नालियां गन्दगी कुड़े भरी पड़ी है सड़कों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है जिस पर आज पालिका अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने सभासद की शिकायत पर वार्ड नंबर 9 चौपट पड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर भड़के और हवलदार को मौके पर बुलाने के लिए फोन किया लेकिन हवलदार ने नई सभासद का नाही अधिशाषी अधिकारी का फोन ना उठाने पर ईद पर्व के मद्देनजर वार्ड की चाक-चौबंद व्यवस्था बनाने को लेकर सफाई नायक अरविंद कुमार को सफाई व्यवस्था की कमान सौंप दी। आरोपी हबलदार के बिरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की संतुति प्रक्रिया जारी करने की बात कही। वाइट – शाहिद अली (अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जसपुर) वीओ- सभासद ने बताया ऐसा नहीं कि मामला से पालिका प्रशासन अनभिज्ञ हो मामला बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के समक्ष सर्वसम्मति से बिगत बोर्ड बैठक में सफाई नायक (हवलदार )विनोद कुमार पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विगत बोर्ड बैठक मे भी हवलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया लेकिन कोई संतोषजनक कार्य ना होने से सभासद भड़क गए और उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर हवलदार के अनुसार होने का आरोप भी लगाया कहा कि यदि ईद पर्व पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नही हुई तो उच्चाधिकारियों शिकायत कर आंदोलात्मक कार्यवाही वह मजबूर होना पड़ेगा। वाइट – हाजी मोहम्मद यूसुफ़ (सभासद नगर पालिका परिषद जसपुर) फाइनल वीओ- अब देखना है कि क्या सभासद के इस हंगामे के बाद पालिका प्रशासन की नींद टूट पाएगी और नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी या यूं ही नगरवासी गंदगी के साम्राज्य मैं ही अपने ईद का जश्न मना पाएगी अब देखना है कि पालिका प्रशासन का दावा क्या रंग लाता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *