औद्योगिक शहर दुर्गापुर स्थित दुर्गापुर स्टील प्लांट मेनगेट के समीप आज तृणमूल कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी के द्वारा पश्चिम बर्दवान जिला श्रमिक सभा का आयोजित किया गया। इस श्रमिक सभा के दौरान आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष रितुब्रत भट्टाचार्य के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री सह दुर्गापुर पूर्व के विधानसभा के विधायक प्रदीप मजूमदार,पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,आईएनटीटीयूसी के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक,आईएनटीटीयूसी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभात चटर्जी,दीपांकर लाहा,तृणमूल युवा कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष कौशिक मंडल सहित अन्य प्रमुख नेता एवं नेत्री उपस्थित थे।सभा के दौरान अपने संबोधन मे आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष रितुब्रत भट्टाचार्य ने कहां कि अब मजदूरों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा.मजदूरों की खून की कमाई के पैसो से कोई नेता अपना पेट भरने का काम करते थे अब ये दिन गया। इसके साथ आगे कहां श्रमिक संगठन से निकाले गए लोगों के लिए कोई तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन मे कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो 7 लोग आईएनटीटीयूसी का झंडा व्यवहार करके पार्टी को बदनाम कर रहे थे.साथ ही चेतावनी भरी लफ्जों में कहा अगर वे ट्रेड यूनियन के नाम पर किसी भी कार्यकर्ता एवं श्रमिको को धमकाते हैं,तो इसकी सूचना राज्य की विशिष्ट हेल्पलाइन को दें। रितुब्रत भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि बायोमेट्रिक सिस्टम जून में लॉन्च किया जाएगा।
Posted inUncategorized