ग्वालियर में एक ट्रेवल्स कंपनी के संचालक की पत्नी को उसके ही दोस्त ने अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने मृतका की सास की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सत्य साईं अपार्टमेंट में रहने वाली ट्रेवल्स संचालक बृजेंद्र परिहार की पत्नी मंजू मंगलवार को अस्पताल में मौत हुई है। बताया गया है कि मंजू का पति शहर से बाहर गया था। इस बीच पति का दोस्त गुड्डू शर्मा घर में घुस आया और किसी बात को लेकर मंजू की बेरहमी से मारपीट करने लगा। मंजू के पति बृजेंद्र का कहना है कि इसके बाद गुड्डू लिफ्ट से अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल पर ले गया जहां उसने डंडे से मंजू की पहले पिटाई की और उसके बाद छत से नीचे फेंक दिया। इस दौरान घर पर मंजू की सास मिथलेश मौजूद थीं। ब्रजेश का आरोप है कि गुड्डू ने उसकी मां मिथलेश के साथ भी मारपीट की है। घायल मंजू को परिजन जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मंजू ने दम तोड़ दिया। वहीं महिला को छत से फेंककर मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल यानी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर जहां मंजू का फ्लैट है वहां पुलिस को ताला लटका मिला। इसके बाद पुलिस पार्टी जयारोग्य अस्पताल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि घटना को 16 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। मंजू के पति का आरोप है कि वारदात के बाद आरोपी गुड्डू शर्मा मौके से भाग निकला। बताया जाता है कि आरोपी भी ट्रैवल्स कंपनी संचालित करता है। फिलहाल पुलिस ने मंजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सास मिथलेश की शिकायत पर आरोपी गुड्डू शर्मा के विरुद्ध हत्या और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
Posted inMadhya Pradesh