कैमूर जिले के बक्सर संसदीय क्षेत्र के बसपा के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुशवाहा ने लोगों से एक बार बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का अपील किया है। वहीं उन्होंने कहा कि आप लोग एक बार बहन मायावती को प्रधानमंत्री बना कर देखिए देश में आतंकवाद एवं सामंतवाद दोनों समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ रोज पहले मेरे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया गया था कि शराब पीकर जो लोग मर रहे हैं वे लाचार और गरीब परिवार के हैं जिन्हें काफी कठिनाई हो रही है। उनकी समस्याओं को देखकर उन्हें उचित मुआवजा देने की कृपा करें। मेरे मांग के ऊपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विचार करते हुए पूरे बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिवार को चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिसके लिए मैं उन्हें बार-बार धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहद बदतर हो चुकी है जिसके लिए सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। ऊंची ऊंची बिल्डिंग बना देने से शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सकता जब तक कि उसके नीतियों में सुधार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारें चाहे किसी की भी हो उसे सबके हित में काम करना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि बहन मायावती को 5 साल का जो उत्तर प्रदेश में मौका मिला था उनका जितना बेहतर शासनकाल रहा आज तक किसी का नहीं रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि एक बार आप लोग पुनः बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाएं ताकि देश से आतंकवाद और सामंतवाद का सफाया हो सके।
Posted inBihar