बक्सर स्टेशन से अगर यात्रा कर रहे हो या ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि इन दिनों चोरी के एक नए गिरोह की सक्रियता से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है घटना को देखते हुए इन दिनों बक्सर रेल प्रशासन बक्सर रेल थाना और बक्सर रेल सुरक्षा बल ने नया तरीके से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तैयारी कर रखी है बक्सर रेल थाना और बक्सर सुरक्षा बल को सीसीटीवी फुटेज के निगरानी के आधार पर मोबाइल चोर गिरोह को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली है। बक्सर रेल थाना परिसर इन दिनों चोरों का अड्डा बन गया पलक झपकते ही मोबाइल समान और अन्य यात्रियों की बहुमूल्य समान लेकर भागने में कामयाब हो जाते हैं । लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर एक , दो और तीन पर इन दिनों बक्सर रेल थाना पुलिस सीसीटीवी के जरिए प्लेटफार्म की तमाम गतिविधियों पर नजरें गड़ाए बैठी है इसी दौरान देर रात बक्सर स्टेशन परिसर के टिकट काउंटर पोर्टिको शिर्डी और प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं चोर गिरोह पर निगरानी रख रही रेल थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी यात्रियों के समान चुराते चोर गिरोह की गतिविधियों पर पड़ी तत्काल रेल थाना पुलिस और बक्सर रेल सुरक्षा बल के जवानों की गठित टीम जो सीसीटीवी से निगरानी कर रही थी ने तत्काल मोबाइल चोरी करते अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफल रही गिरफ्त में आया रोहतास जिले के दिनारा थाना इलाके के लल्लू सिंह नामक अपराधी ने बताया कि लगातार रात के समय प्लेटफार्म पर या यात्रा के लिए यात्रियों के चरणों में उतरने के क्रम में सामान और मोबाइल गहने वगैरह पटने का काम हम लोग करते हैं गिरफ्त में आया अपराधी ने बताया कि पूर्व में भी दो बार रेल पुलिस मोबाइल चोरी करते पकड़ चुकी है रेल थाना की पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
Posted inBihar