ग्वालियर – ग्वालियर में शासकीय विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी से बैंक अफसर बनकर ठग ने ग्वालियर…

ग्वालियर में शासकीय विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी से बैंक अफसर बनकर ठग ने KYC अपडेट का झांसा देकर 96 हजार रुपए की चपत लगा दी है। घटना दामोदर बाग कॉलोनी सागरताल रोड की है। घटना का पता उस समय चला जब खाते से रुपए निकलने के मैसेज आए तो पीड़ित ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है। वीओ:- दरअसल ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर दामोदर बाग कॉलोनी सागरताल रोड निवासी शिवचरण गोस्वामी पीएचई विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है। उनका एक्सिस बैंक बहोड़ापुर में बचत खाता है। एक दिन पहले शिवचरण के पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का अफसर बताते हुए कहा कि वह कस्टमर सपोर्ट विंग से बोल रहा है। इसके बाद उसने KYC कराने को कहा और KYC ना होने की स्थिति में शाम तक खाता ब्लॉक कराने को कहा। खाता ब्लॉक होने की सुनकर शिवचरण परेशान हुए और कॉल करने वाले से KYC कराने के लिए शॉर्टकट तरीका पूछा तो कॉल करने वाला उनकी मदद के लिए तैयार हो गया। बात करते हुए कॉल करने वाले ने उनसे एनीडेस्क एप डाउन लोड कराया। इसके बाद कुछ देर कॉल करने वाला बात करता रहा और उसके बाद जब कॉल कटा तो पता चला कि उनके खाते से ठग ने 95 हजार 500 रुपए निकाल लिए हैं। इसका पता चलते ही वह एसपी ऑफिस स्थित साइबर सेल पहुंचा और मामले की शिकायत की। साइबर सेल ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *