दो दिन पूर्व लूट की मनसा से कंकाली मंदिर में घुसे बदमाशो ने मंदिर पुजारियों पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसमे दो पुजारी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे आज पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री सुरेश पचौरी माँ कंकाली मंदिर पहुँचे जहाँ पूजा अर्चना के बाद मंदिर पुजारियों के घर पहुँचकर उनका कुसलक्षेम जाना साथ ही रायसेन पुलिस अधीक्षक से शीघ्र कंकाली मंदिर में पुलिस चौकी के बनाए जाने को लेकर फोन पर चर्चा की इसके बाद फैलती अराजकता और बढ़ते अपराध के लिए प्रदेश सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग असुरक्षा महसूस कर रहा हैं न मंदिर सुरक्षित हैं न पुजारी सुरक्षित हैं न देवालय न इन्सान सुरक्षित हैं दो दिन पूर्व यहाँ कुछ असामाजिक तत्वों ने चोरी की नीयत से यहाँ के पुजारियों पर जानलेवा हमला कर दिया था इसके पूर्व महाकाल मंदिर के पुजारियों को अनसन पर वैठना पड़ा था कुछ माह पूर्व सलकनपुर देवी मंदिर पर चोरी की बारदात हुई थी ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण हैं इस और राज्य सरकार को समय रहते ध्यान देना जरूरी हैं। इस मौके पर उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल प्रदेश कांग्रेस सचिव विष्णु विश्वकर्मा चिकलोद मंडलम अध्यक्ष शेखर महेश्वरी पूर्व सरपंच जगदीश मीणा कामता पाल आदि नेता उपस्थित रहे
Posted inMadhya Pradesh