ATTN — BIHAR DESK / 20-07-22
REPORT — GAURAV KUMAR_DANAPUR
रिमांड पर लिए गए अतहर और अरमान ने किए चौंकाने वाले खुलासे सामने आए है
लोकेशन: फुलवारीशरीफ़
रिपोर्टर: दानापुर से गौरव कुमार
खबर दानापुर के फुलवारी शरीफ से आ रही है जहां फुलवारी शरीफ एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का था षड़यंत्र
एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के बीच कर सकते थे उग्र प्रदर्शन
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर साजिश किया जा रहा था और आईबी ने इनपुट दिया था की साउथ इंडिया से 12 संदिग्ध फुलवारी शरीफ और दानापुर आए थे। अतर परवेज ने किया खुलासा
पिछले 3 साल से फुलवारी शरीफ में संस्था चलाया जा रहा था
पीएफआई संस्था का मूल मकसद युवाओं को भटका कर गलत राह पर डालना और उन्हें स्लीपर सेल के रूप में भी बाद में था लोग इस्तेमाल करते । जिन्हे त्रिनिग दिया जाता उन्ही में से सिलीपर सेल का। चायल करते और फिर इस्तेमाल करते यही नहीं इन लोगों को
सांसद और विधायक बनाने का लालच दिया करते थे पीएफआई सदस्य। आज
मरगूब अहमद दानिश को भी पुलिस रिमांड पर ले रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में और भी छापेमारी कर रही है पुलिस को यह भी मालूम चला है कि बिहार के कई एक कोने में इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए थे जिसकी जानकारी पुलिस को है और पुलिस उस पर कार्रवाई भी कर रही है इस मामले में फुलवारी शरीफ एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम के साथ साथ कई एजेंसियां काम कर रही है और इस पर नए-नए खुलासे भी आगे करेगी हम हमारे पास एविडेंस मौजूद है और उसी के आधार पर हम काम कर रहे हैं कोर्ट में भी प्रवेश करेंगे
बाइट एसपी मनिष कुमार सिन्हा I