आगर-मालवा, 18 अप्रैल/कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 85 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का कलेक्टर द्वारा अधिकारियों से मौके पर ही निराकरण करवाया गया तथा शेष आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव व जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में दिव्यांग टीना भील निवासी कोठरी ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने एवं उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के कारण मजदूरी तथा गृह कार्य करने में असमर्थ है, दिव्यांगता के उपचार संभव होने पर उपचार करवाना चाहती है, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाया जाए तथा उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए। कलेक्टर ने सीएमएचओ को तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदिका रीनाबाई निवासी बरखेड़ा ने सफाईकर्मी के रूप किए गए कार्य की मजदूरी का भुगतान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत उसके द्वारा ग्राम महुडिया में सफाई का कार्य किया जाता है, जिसका प्रतिमाह 2 हजार रुपए का भुगतान पंचायत के द्वारा किया जाता रहा है, किन्तु विगत 15 माह की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरी का भुगतान करवाया जाए। इसी तरह जनसुनवाई में आवेदक मांगीलाल निवासी टोकड़ा ने अनावेदक द्वारा निजी भूमि के मेढ़ पर खड़े वृक्षों को जेसीबी द्वारा उखाड़ फेंकने व रास्ता बंद करने पर रास्ता खुलवाने, सिताराम पिता गूलाबचन्द्र द्वारा ग्राम पंचायत बापचा में सीसी रोड़ निर्माण कार्य में की गई मजदूरी का भुगतान करवाने, आवेदक चन्दरलाल निवासी ग्राम खेजड़ी ने पेतृक भूमि पर पड़ोसी कृषक द्वारा जबरन कब्जा करने एवं भूमि छुड़ाने हेतु दबाव बनाकर परेशान करने के संबंध में, नैनसिंह पिता भुवानसिंह निवासी गुराडियापीर ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने पर बीपीएल राशन कार्ड बनाने, पन्नालाल निवासी भैंसोदा ने वृद्धावस्था पेंशन चालू करवाने, मुस्कान बेग निवासी आगर ने प्रसूती सहायता राशि का भुगतान करवाने, , जगन्नाथ पिता नाथू निवासी गांगड़ा बूजूर्ग ने दिव्यांग होने पर शासन की योजना में मोटराईज्ड ट्राईसिकल दिलवाने, कृषक काना पिता माधु निवासी बापचा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सम्मान निधि चालू करवाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर श्री वानखेड़े सभी आवेदकों के आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए समय-सीमा मे ंनिराकरण करने के निर्देश दिए।
Posted inMadhya Pradesh