बाजपुर – डीएम के आदेश पर एडीएम एसडीएम ने कोसी नदी में मारा छापा खनन माफिया मैं मचा हड़कंप

बाजपुर।उत्तराखंड के क्षेत्र मुकुंदपुर में यूपी के खनन माफियाओं द्वारा वाटर पंप लगाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था।डीएम युगल किशोर पंत के निर्देश पर एडीएम जय भारत सिंह एसडीएम राकेश तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट खनन उपनिदेशक दिनेश कुमार कानून को सुनौती पाल काशीपुर कानूनगो राम सिंह संयुक्त टीम ने सुबह 7:30 बजे मुकंदपुर में छापामार अभियान चलाया जिसमें अवैध खनन में 13 डंपर 7 ट्रैक्टर कराये के साथ एक जेसीबी मशीन 5 वाटर पंप के फील्डर्स की बाइक पकड़ कर सीज।अभियान को लेकर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया खनन माफिया अपने अपने वाहन छोड़कर कोसी खनन क्षेत्र से भागते नजर आए।।एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया मुकंदपुर क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा वाटर पंप लगाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था जिसकी काफी समय से शिकायतें मिल रही थी डीएम युगल किशोर पंत के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा छापामार अभियान चलाया गया। जिसमें भारी संख्या में वाहनों को पकड़ा गया है और खनन अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। और अभियान अभी भी लगातार चल रहा है।चकबंदी लेखपाल दिनेश सक्सेना द्वारा थाना आईटीआई में विद्युत पोल एवं वाटर पंप से अवैध खनन करने को लेकर लिखित में शिकायत की गई थी।अवैध खनन के खिलाफ थाना आरटीआई पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे दिन-रात 24 घंटे वाटर पंप लगाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था।एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी द्वारा लगातार अवैध खनन को लेकर कार्यवाही की जा रही है।आज जो इनके द्वारा कार्यवाही की गई है उससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और खनन क्षेत्र में भगदड़ मच गई।एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा अवैध खनन को लेकर अभियान जारी रहेगा किसी भी कीमत पर कोसी खनन क्षेत्र में अवैध रूप से खनन नहीं करने दिया जाएगा नाही ओवरलोड एवं बिना रॉयल्टी के अवैध खनन नहीं चलने दिया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *